कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव गढ़ की रहने वाली सितारा ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह आमिर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान बहादराबाद से 2020 में हुआ था। आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज में कार और पांच लाख की रकम न मिलने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पति आमिर, उर्फ कल्लू, ससुर बरम उर्फ छोटा, सास अनीसा, देवर चांद, ननद नजमा के खिला मुकदमा दर्ज किया गया है।