Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 3:40 pm IST


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक सम्पन्न


सितारगंज। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कुमाऊं सम्भाग की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय सह संयोजक सरफराज अंसारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप सामिल हुए केंद्रीय कार्यालय प्रभारी तुषार कांत हिंदुस्तानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खुदा से मोहब्बत करना मुसलमान का फर्ज है वशरते वह मोहब्बत दिल से होनी चाहिए और उसमें दिखावा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बैठक में उपस्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय सह संयोजक सरफराज अंसारी पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक सय्यद दानिश तिर्मीजी सेवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक शुजात यार खान जी कुमाऊं संयोजक गफ्फार खान जी जिला संयोजक अमजद अली जी पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक साजिद अंसारी सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक इमरान सकलैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जलील अहमद अंसारी एवं ताजुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।