8 दिन पहले मुंबई के एक व्यक्ति ने भिकियासैण अल्मोड़ा निवासी हेमा देवी जो काफी लंबे समय से विक्षिप्त अवस्था में सड़कों पर भीख मांग रही थी, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और सरकार से मदद की अपील की. आमा के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर धामी ने पुलिस को आमा (हेमा देवी) को सकुशल लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस मुंबई पहुंची और हेमा देवी को सकुशल लेकर अल्मोड़ा वापस लाई है.बता दें कि मुंबई निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हेमा देवी का वीडियो शेयर किया था और उनकी सहायता की अपील की थी. वहीं, वीडियो वायरल होने पर मामला मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के संज्ञान में आया, जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस को आमा को सकुशल लाने को कहा था.
सीएम धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क करने को कहा. साथ ही आमा हेमा देवी के परिजनों की भी जानकारी लेने के निर्देश दिए.