सितारगंज : शक्तिफार्म क्षेत्र की नवविवाहिता को दहेज के लिये जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने प्रकरण में पति सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की के पिता का आरोप है कि 28 अक्टूबर को उसके दामाद, समधी और समधन ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपितों ने दोबारा दहेज की मांग की उसकी पुत्री के मना करने पर आरोपितों ने लड़की को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया।