नगर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न हिस्सो में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नो पार्किंग में खड़े, बगैर हेलमेट पहने, खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई की गई।