उत्तरकाशी : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने केंद्रीय बजट को पर्यटन के साथ ही उत्तराखंड में चौमुखी विकास व बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने लिए महत्वपूर्ण बताया।गुरुवार को पुरोला में लोनिवि निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते विशन सिंह चुफाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बजट में उत्तराखंड की सड़कों में सुधार, गांव -गांव को सड़क मार्ग से जोडने, चारधाम के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित कर बेरोजगारों को होमस्टे, ट्रैकिंग, होटल व्यवसाय आदि योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार मुहैया कराने को प्रावधान वजट में किया है। इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों मंडवा, झंगोरा, कोणी आदि की देश व विदेशों में भारी मांग है, जिसको लेकर बेरोजगारों को व्यावसायिक रूप में उत्पादन कर स्वरोजगार से जोड़ने को सरकार योजना बना रही है। प्रतियोगितात्मक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर चुफाल ने कहा कि सरकार हर मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। मामले में संलिप्त लोगों को जेल भी भेजा गया है। पेपर लीक प्रकरण में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। वहीं इससे पूर्व पुरोला पहुंचने पर भाजपाइयों ने चुफाल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।