आयरलैंड ने इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान को दुबई में खेले गए एकमात्र टेस्ट में छह विकेट से हरा दिया। शनिवार को एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। आयरलैंड अब टेस्ट इतिहास के 147 वर्षों में पहली टेस्ट जीत के लिए लिए गए मैचों के मामले में चौथी सबसे तेज टीम है।ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला टेस्ट जीतने में केवल एक मैच लगा था यानी अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने जीत हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने इसके लिए दो मैच लिए थे। वेस्टइंडीज को टेस्ट में अपनी पहली जीत के लिए छह मैच लग गए थे। आयरलैंड ने आठ और भारत ने 25 मैचों के बाद ऐसा किया। आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला था, जहां उसे पाकिस्तान ने हराया था।