देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दें कि देहरादून के
कोतवाली नगर क्षेत्र में रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खंडहर में महिला का अधजला शव मिला है. महिला का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही दून पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.पुलिस ने बताया कि महिला की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि महिला के दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है. साथ ही बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हुए हैं. वहीं पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, पुलिस कार्रवाई जारी है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं.