Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 4:07 pm IST


आशाओं ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी


चंपावत :  आशा कार्यकत्रियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री मंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आशाओं को मासिक मानदेय नियत करने, डीजी हेल्थ उत्तराखंड के आशाओं को लेकर बनाए गए प्रस्ताव को लागू करने का बीते वर्ष किया गए वादे को पूरा करने, कर्मचारी का दर्जा और सेवानिवृत्त होने पर सभी आशाओं को अनिवार्य पेंशन का प्रावधान पास करने,कोरोना के पुराने रिकार्ड फिर से आशाओं से मांगने का आदेश वापस लेने,संजीवनी एप चलाने के लिए आशाओं को बाध्य न करने,कोरोना भत्ता भुगतान तत्काल करने आदि की मांग उठाई।