Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 5:16 pm IST

एक्सक्लूसिव

हेयर रीबॉन्डिंग कराने से पहले जरूर जान लें ये बातें


सिल्की, सीधे और लंबे बाल सभी महिलाओं की चाहत होते हैं। हेयर रीबॉन्डिंग आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है। इसमें 4 से 5 घंटे आराम से लगते हैं। लेकिन आपको हेयर रीबॉन्डिंग कराने से पहले जान लेनी चाहिए-

1. बाल प्रोटीन से बने होते हैं। यह प्रोटीन डाईसल्फाइड बॉन्ड से बंधा होता है। और इसी बॉन्ड के जरिए आपके बालों को कर्ल, वेवी और कोएली टैक्सचर मिलता है।

2.हेयर रीबॉन्डिंग के दौरान आपके बालों के इन्हीं बॉन्ड को रिलैक्स कर केमिकल प्रॉसेस के जरिए दोबारा तैयार किया जाता है।आपके बालों के बॉन्ड्स पूरी तरह बदल चुके होते हैं।

3. इससे आपको हेयर ब्रेकेज यानी बालों का टूटना, बालों का चिरना या बालों में रूखेपन जैसी सामान्य समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि सही देखभाल के साथ आप इन सभी को दूर कर सकती हैं।

4.हेयर रीबॉन्डिंग के दौरान उपयोग होने वाले केमिकल्स के प्रभाव और हीटिंग के कारण आपके बाल अधिक झड़ सकते हैं। हालांकि इसका समाधान भी आपकी हेयर एक्सपर्ट आपको दे सकती हैं।