Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 7:00 am IST


शोधकर्ताओं को मिला डायनासोर के 'अंडे-में-अंडा', जानें पूरा मामला


दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में डायनासोर का एक अजीबोगरीब अंडे की खोज कर दी है। इस अंडे के अंदर भी एक अंडा मिला है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह का अंडा शायद ही जीवाश्म के इतिहास में पहली बार खोजा गया।

बता दें कि शोधकर्ताओं ने बताया कि, यह खोज बेहद ही दुर्लभ और एक महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक सरीसृपों में कोई ओवम-इन-ओवो अंडा नहीं पाया गया था। एजेंसी के अनुसार, यह अंडा मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग इलाके से मिला है।