Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 2:00 am IST

अपराध

केरल : कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 60 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त, आरोपी गिरफ्तार...


केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की हैं। 

सीमा शुल्क नारकोटिक्स विभाग ने प्रारंभिक जांच में पाया कि, यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 60 करोड़ रुपये का मेथा क्विनोल है। जब्त मादक पदार्थ को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया है। सीआईएएल की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान मुरलीधरन नायर के रूप में हुई, जो जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था। 

दरअसल, कोच्चि से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में सवार होते ही उनके सामान की जांच की जा रही थी। सीआईएएल के सुरक्षा विभाग को अत्याधुनिक '3डी एमआरआई' स्कैनिंग मशीन से बैग में छिपा हुआ पदार्थ मिला।