Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 5:28 pm IST


सूर्य ग्रहण कल, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं


साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी कल दिन शनिवार को लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ये सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक के देशों से देखा जा सकेगा. ज्योतिष के अनुसार, ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इससे जुड़ी मान्यताएं और सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण लगने का समय (Surya Grahan December 2021 Timing in India) आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 बजे शुरू होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और अधिकतम ग्रहण दोपहर 01:03 बजे लगेगा. पूर्ण ग्रहण दोपहर 01:33 बजे समाप्त होगा और अंत में आंशिक सूर्य ग्रहण दोपहर 3:07 बजे समाप्त होगा. इन चार राशियों को होगा फायदा (Surya Grahan December 2021 Effect on Zodiac Signs) सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन यह सदैव ही अशुभ हो, ऐसा आवश्यक नहीं है. कुछ राशियों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण से मिथुन राशि, कन्या राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.