Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 4:38 pm IST


ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान मजदूर गिरकर घायल


बागेश्वर। कांडा तहसील के रावतसेरा में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान 27 वर्षीय पूरन कथायत पुत्र वीर बहादुर मूल निवासी खप्तड छेड़ादाह बाजरा नेपाल नीचे गिर गया। इस हादसे में वह घायल हो गया। अन्य साथी उसे जिला अस्पताल लाए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज कर रही डॉ. गुंजन ने बताया कि चोट अधिक होने के कारण उसे रेफर किया गया है।