Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 5:08 pm IST


जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारी गायब, CDO ने दिखाई सख्ती


बागेश्वर: तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल और सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) रमेश तिवारी ने जनता दरबार में जन समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सबसे अधिक पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से संबंधित 16 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं मुख्य विकास अधिकारी रमेश तिवारी ने बिना पूर्व सूचना और बिना अनुमति के जनता मिलन कार्यक्रम से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा.