Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Nov 2021 10:00 am IST


युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर जताई चिंता


नागरिक मंच सदस्यों ने युवाओं में बढ़ाते नशे की लत पर चिंता जताते हुये, एसएसपी से इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आये दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवा नशे का सेवन करते देखे जा रहे है, जिससे नगर का मौहाल खराब हो रहा है।
गुरुवार को नई टिहरी नागरिक मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने एसएसपी तृप्ति भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि नगर के बौराड़ी बस अड्डे तथा आस-पास के क्षेत्रों में युवा खुले आम नशे का सेवन करते हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बस अड्डे के आस-पास के होटलों स्वामियों द्वारा लोगों को होटलों में बिठाकर शराब पिलाई जा रही है, जिससे आस-पास क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।