Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 10:00 am IST


आधार कार्ड अपडेट को बदल गया नियम, अब आईडी-एड्रेस प्रूफ देकर ही कार्ड में होगा बदलाव


यदि आपका आधार कार्ड दस साल या  इससे अधिक पुराना हो गया है तो उसे अपडेट करवा लें। अपेडट किसी भी आधार केंद्र, जन सुविधा केंद्र या ऐसे बैंक और डाकघरों में करवा सकते हैं, जहां पर आधार से संबंधित काम होते हैं। इसके लिए आपको पहचान पत्र और पते का प्रमाण देना होगा। अपेडट करवाने के लिए 50 रुपये शुल्क भी लगेगा।  

यूआईडीएआई के केंद्र प्रबंधक रतन सिंह कंडारी ने बताया कि आधार को अपडेट करवाना जरूरी है। उन्होंने सभी विधायक, नगर निगम पार्षद, ग्राम प्रधानों से अपील की है कि लोगों को आधार अपडेट करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि देहरादून में यूआईडीएआई की ओर से दो बड़े आधार सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

इसमें एक एडी टॉवर 261 इंद्रौम, जीएमएस रोड और दूसरा कैलाश टॉवर पहली मंजिल द्वारिका स्टोर न्यू डालनवाला रोड पर है। जहां पर लोग आधार अपडेट करवा सकते हैं। अपडेट करवाने के लिए आईडी और एड्रेस प्रूफ का प्रमाण देना होगा। आईडी फ्रुफ में पासपोर्ट, पैन, राशन कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, ईसीएचएस कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि में से एक देना होगा।