हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक तरफ आसमान से आफत बरस रही है तो दूसरी तरफ सिस्टम की खामियों के कारण लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. मॉनसून की शुरूआती बारिश ने ही हरिद्वार नगर निगम और प्रशासन के सारे इंतजामों की पोल खोल कर रखी है. बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो रखा है.मॉनसून से पहले हरिद्वार नगर निगम और जिला प्रशासन ने दावा किया था कि शहर में कहीं पर भी जल भराव की समस्या नहीं होगी. सभी नालों को साफ करा लिया गया है, लेकिन बारिश शुरू होते ही प्रशासन के सारे दावे हवा-हवाई साबित हुए.हरिद्वार में सबसे बुरा हाल रानीपुर मोड़, आर्य नगर, भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक औक रेलवे अंडर पास का देखने को मिला. यहां जलभराव की समस्या के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार के व्यस्तम चौराहे रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक के आसपास के इलाकों में तो कई फीट तक पानी भर गया है. कुछ इलाके तो ऐसे है जहां लोगों के घरों में पानी तक भर गया है.