Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 4:00 pm IST


मोरी के ग्रामीणों ने की सीएम धामी से शिकायत - अवैध कटान से जुड़ा है मामला


उत्तरकाशी : वन निगम की ओर से आवंटित लॉट की आड़ में मोरी ब्लॉक में अवैध कटान का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की। टौंस वन प्रभाग के एसडीओ इसकी जांच करने मौके पर गए हैं। हालांकि टौंस वन प्रभाग के अधिकारी इसे रुटीन जांच बता रहे हैं।विकासखंड मोरी के टौंस वन प्रभाग के सांद्रा, देवता व कोठीगाड रेंज में वन निगम के लॉट की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अवैध कटान किया जा रहा है। मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि सांद्रा रेंज के सरास बीट, देवता रेंज के बामसू व कोठीगाड रेंज के चीवां आदि बीट में कुछ लोगों ने वन निगम के लॉटो की आड़ में भारी मात्रा में देवदार, कैल के सैकड़ों हरे पेड़ काटे हैं। बताया जा रहा है कि मामले में टौंस वन प्रभाग के एसडीओ जांच करने के लिए मौके पर गए हैं लेकिन विभाग इस संबंध में स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं। डीएफओ सुबोध काला ने बताया कि वे अवकाश पर हैं लेकिन एसडीओ वहां रुटीन चेकिंग पर गए हैं।