चम्पावत: स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार से लोहाघाट नगर क्षेत्र और आसपास के गांव में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। वैक्सीन को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। लोहाघाट के ओककलैंड पब्लिक स्कूल में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने वेक्सिनेशन का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य निरीक्षक विमला कोहली ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को पूर्णा वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्मे बच्चों को ही को-वैक्सीन लगाई जा रही है। स्कूल प्रबंधक लोकेश पांडेय ने बताया कि कुल 141 छात्र-छात्राओं में 100 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगेगी।