रामनगर कोसी नदी के नए पुल पर आए दिन बाघ नजर आ रहा है। इस पर वन विभाग ने राहगीरों और यात्रियों से बाघ से सतर्क रहने को चेतावनी जारी की है। रात करीब साढ़े दस बजे कोसी नदी के नए पुल पर बाघ चहलकदमी कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे यात्रियों ने बाघ की वीडियो बनाई ली। हालांकि बाघ थोड़ी देर में जंगल की ओर चला गया। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि बाघ दो दिन पहले भी कोसी नदी के पुल के पास दिखाई दिया था। वनकर्मियों को मौके पर गश्त करने के निर्देश दिए हैं। राहगीरों को सतर्क करने के लिए साइन बोर्ड पर चेतावनी जारी की है।