रामनगर: नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बना रहा है. शुक्रवार को रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में भी कोसी बैराज के पास अचानक से हाथी आ गया था, जिससे कोसी नदी में नहा रहे सैंकड़ों लोगों में भगदड़ सी मच गई थी. हाथी की वजह से ट्रैफिक भी काफी देर तक रूका रहा है.शुक्रवार शाम को करीब चार बजे के बड़ी संख्या में लोग कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी पानी की तलाश में टस्कर हाथी जंगल से निकलकर कोसी बैराज के पास आ गया. टस्कर हाथी को अपनी तरफ आता देख वहां अफरा-तफरी सी मच गई. हर कोई अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा.इसी दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने हाथी का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को रिहायशी इलाके की तरफ जाने से रोका और उसे वापस जंगल की तरफ भेजने का प्रयास किया. हाथी के कारण रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर काफी देर तक ट्रैफिक भी रूका रहा. ताकी हाथी रोड क्रास कर जंगल की तरफ चला जाए. बता दें शुक्रवार को ही रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में बाघ ने एक महिला पर भी हमला किया था. जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.