डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट के छनपट्टा में एक महिला ने मामूली झगड़े के बाद धारदार चाकू से पति की हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसने शव को दीवार से नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
17 अक्तूबर को डीडीहाट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि छनपट्टा में कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की दीवार से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 11 नवंबर को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने डीडीहाट कोतवाली में तहरीर दी। उसने कहा कि कुंदन सिंह का पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। उसने भाभी नीमा देवी पर उसके भाई की हत्या करने का संदेह जताया।