Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 5:20 pm IST


किसान सीखेंगे कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण


पौड़ी : कुक्कुट वैली परियोजना के तहत जिले के 40 किसानों का दल वैज्ञानिक कुक्कुट पालन प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय में 30 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।पौड़ी के किसानों के दल को मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे द्वारा कण्डोलिया पार्क से व पाबौ ब्लाक के किसानों को ब्लाक प्रमुख डा. रजनी रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि पौड़ी से 20 व पाबौ से 20 किसानों को 3 दिवसीय वैज्ञानिक कुक्कुट प्रशिक्षण में सहभाग करने पशुधन उत्पादन प्रबन्ध विभाग, पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय गोविन्द बल्लभ पंत कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उधमसिंहनगर भेजा गया है। कहा कि प्रशिक्षणार्थी भविष्य में कुक्कुट वैली योजना में प्रतिभाग करेंगे, जिसे सहकारिता विभाग उत्तराखण्ड के साथ अभिसरण करके गतिमान किया जाएगा।