हरिद्वार : हरिद्वार के ज्वालापुर में हजारों लोगों के खून-पसीने की कमाई के करोड़ों रुपये लेकर 'मुस्लिम फंड' संस्था का संचालक अब्दुल रज्जाक रातोंरात रफूचक्कर हो गया। रज्जाक के भागने की खबर फैलते ही निवेशकों में हड़कंप मच गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अब तक ढूंढ़ नहीं पाई है। हालांकि, उसके करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला जारी है।पुलिस आरोपी अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में भारतीय दंड विधान की धाराओं 406, 420 में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रज्जाक के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने गृह मंत्रालय से संपर्क साधकर लुक आउट नोटिस जारी किया है।