ज्वालापुर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास करना एक युवक को भारी पड़ गया. लोगों और नाबालिग के परिजनों ने पहले युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. उसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि जितेंद्र नाम का सख्श जबरन बालक को अपने साथ उठाकर पास में ही झाड़ियों में ले गया. जहां उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया गया. वहां से गुजर रहे पड़ोस के दो बच्चों को देखकर आरोपी जितेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ. तब पीड़ित ने अपने घर लौटकर परिजनों को घटना बताई. नाबालिग की बातें सुनकर परिजन आरोपी की तलाश में जुट गये. शाम के समय जटवाड़ा पुल के पास आरोपी उनके हाथ लगा. जिसके बाद सभी ने पहले तो आरोपी जितेंद्र की जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया .