हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद वहां अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. स्थिति सामान्य है, लेकिन हिंसा के बाद से स्कूल पढ़ने वाले बच्चों के सामने संकट खड़ा हो गया है. बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल चल रहे हैं. 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं.गृह विज्ञान की परीक्षाएं 16 तारीख से शुरू होने जा रही हैं. 27 फरवरी से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. कर्फ्यू लगने के चलते बोर्ड एग्जाम देने वाले बहुत से छात्रों के प्रैक्टिकल की परीक्षाएं छूट गई हैं. 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे सीबीएसई बोर्ड और गृह विज्ञान की परीक्षाओं पर भी संकट खड़ा हो गया है. फिलहाल शिक्षा विभाग इन छात्रों को राहत देने की बात कह रहा है, लेकिन एग्जाम से वंचित छात्र चिंतित नजर आ रहे हैं.सीबीएसई बोर्ड और उत्तराखंड बोर्ड के प्रैक्टिकल के एग्जाम चल रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू लगने के चलते बड़ी संख्या में छात्र प्रैक्टिकल नहीं दे पाए हैं. 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है, लेकिन इन बच्चों के सामने संकट खड़ा होने जा रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिन बच्चों के प्रैक्टिकल छूट गए हैं, उनके लिए फिर से परीक्षाएं देने की व्यवस्था कराई जाएगी.