देहरादून। क्राइम, महिला अपराध और देहरादून में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने सहित ट्रैफिक व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता मानते हुए योगेंद्र रावत ने देहरादून एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही योगेंद्र रावत ने एसपी सिटी, एसपी सदर, सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ औपचारिक मीटिंग भी ली। साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखने की बात कही।
नवनियुक्त एसएसपी योगेंद्र रावत ने कहा कि वो देहरादून की पोलिसिंग को और बेहतर बनाएंगे इसके साथ ही अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई करेंगे।