हल्द्वानी के लालकुआं में हल्दुचौड की एक कंपनी में काम करने वाले ऑपरेटर सुधीर शर्मा की सांप के डसने से मौत हो गई। सुधीर शर्मा मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला था। सुधीर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुधीर किराए पर रहता था और उसके दो बच्चे हैं। मामले में वन विभाग वन अधिनियम के तहत मृतक परिवार को ₹3 लाख मुआवजा देने की कार्रवाई कर रहा है।