रुद्रप्रयाग में बेलनी पुल के पास चट्टान पर एक व्यक्ति अटका हुआ मिला। एसडीआरएफ की टीम ने शव को वहां से निकाला। जानकारी के अनुसार, पुलिस के पास सड़क के नीचे चट्टान पर एक युवक के अटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची और युवक को वहां से निकाला। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान प्रकाश नेगी(45) पुत्र रणजीत, निवासी गांव सतेरा के रूप में हुई है।