कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेज़ी से कम होने लगा है। राहत की खबर ये है कि डॉ सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में पिछले डेढ़ माह बाद किसी की मौत की सूचना नहीं है। हालाँकि अस्पताल में इस समय 117 मरीज रह गए हैं। एसटीएच में 15 अप्रैल के बाद कोरोना के गंभीर मरीज भर्ती होते रहे। कोई दिन ऐसा नहीं था, जब किसी मरीज की मौत न हुई हो। वहीँ, अस्पताल में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित भर्ती हो गए थे।