अल्मोड़ा। स्पेशल कंपोनेेंट के तहत अनुसूचित जाति के बालकों की ओपन वर्ग की मंडल स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊधमसिंह नगर ने जीत लिया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन एसएसजे परिसर के जंतु विज्ञान स्थित मैदान में हुई प्रतियोगिता में सेमीफाइनल का पहला मैच चंपावत और बागेश्वर के बीच खेला गया।इसमें चंपावत ने 25-18, 24-26, 25-16 से मैच जीता। सेमीफाइनल के दूसरा मुकाबला ऊधमसिंह और अल्मोड़ा के बीच हुआ। इसमें ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 25-22, 25-22 से पराजित किया। फाइनल मुकाबला ऊधमसिंह नगर और चंपावत के बीच खेला गया। ऊधमसिंह नगर ने चंपावत को 25-19, 25-22 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष एसके टम्टा, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, हरीश कनवाल ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।