जमरानी बांध परियोजना विशेषज्ञों की टीम ने हरिपुरबौर जलाशय और किच्छा बैराज का किया निरीक्षण
Haldwani Bureauहल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sat, 05 Feb 2022 12:07 AM IST
Jamrani Dam in Haldwani
Jamrani Dam in Haldwani
हल्द्वानी। जमरानी बांध स्थल के तकनीकी परीक्षण के लिए आई विदेशी विशेषज्ञों की टीम ने पांचवें दिन शुक्रवार हरिपुरबौर जलाशय और किच्छा बैराज का निरीक्षण किया। इसके बाद दो विशेषज्ञ आईआईटी रुड़की के लिए रवाना हो गए जबकि एक विशेषज्ञ हल्द्वानी आ गए हैं। वह अभी यहीं कुछ बिंदुओं पर विश्लेषण करेंगे।
तीन सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को हल्द्वानी से किच्छा बैराज पहुंची तथा वहां पानी का डिस्चार्ज आदि की जानकारी ली। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने हरिपुर बौर जलाशय का निरीक्षण किया। जमरानी बांध परियोजना इकाई के अधिकारियों ने जलाशय के बारे में विस्तार से बताया।