Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Mar 2023 3:00 am IST

नेशनल

यूपी : होली खेलने के बाद बाथरुम में नहाने गए माता-पिता, बाहर आयी दोनों की लाश...


यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर के अग्रसेन विहार कॉलोनी में दो दिन पहले उद्यमी दीपक गोयल और उनकी पत्नी शिल्पी की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि, होली खेलने के बाद दोनों घर के प्रथम तल पर बने बाथरूम में गैस गीजर चलाकर नहा रहे थे। पुलिस ने गैस गीजर से जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने और उससे दम घुट जाने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि, बाथरूम में वेंटीलेंशन का इंतजाम नहीं था। 

दरअसल, परिवार के सदस्यों के साथ होली खेलने के बाद दोनों नहाने के लिए दोपहर तीन बजे बाथरूम में गए थे। सवा चार बजे तक वे बाहर नहीं निकलने पर बच्चे पड़ोसियों के पास पहुंचे और फोन करके चाचा नितिन को बुलाया। नितिन ने दरवाजा न खुलने पर रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर घुसे। दोनों को गाजियाबाद ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है।