Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 5:13 pm IST


132 केवी सबस्टेशन बनने से बिजली कटौती से मिलेगी निजात


लोहाघाट (चंपावत)। नगर से लगे डैंसली मेलकूना में निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत सब स्टेशन का पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सब स्टेशन में निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद तेजी से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।एमडी ध्यानी ने बताया कि पिथौरागढ़ से लोहाघाट तक बन रहे विद्युत सब स्टेशन में सिंगल सर्किट लाइन खींचने का कार्य अंतिम चरणों में है जबकि सब स्टेशन में चहार दिवारी का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उप संस्थान के शुरू होने के बाद लोहाघाट, खेतीखान, पाटी, देवीधुरा, बाराकोट एवं पुलहिंडोला आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होने के साथ विद्युत कटौती में काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने परियोजना के मुख्य अभियंता डीसी पांडेय को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही अभियंता भारत उनियाल की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पीठ थपथपाई। इस मौके पर मुख्य अभियंता एचएस ह्यांकी, एलएम बिष्ट, डीपी सिंह, सतीश मंगल, मुकेश चंद्र बड़थ्वाल, अरु0ण गुप्ता, भारत उनियाल, रमेश गिरि आदि मौजूद रहे।