कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीति से जुड़े तमाम लोग कैबिनेट मंत्री के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चंदन रामदास के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट साझा की और लिखा कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूर्ण क्षति है ।ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति