नैनीताल। रविवार को मल्लीताल कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम अनुराग आर्य ने भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की। तय किया गया कि कोविड के कारण मस्जिद में केवल 50 लोग ही नमाज अदा करेंगे। जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल खालिक ने सभी से गुजारिश की है कि कोरोना को देखते हुए नमाज के बाद गले न मिलें। बैठक में कोतवाल अशोक कुमार, तल्लीताल एसओ विजय मेहता, दिलशाद, गुड्डू खान, मतलूफ, मो. फारुख, मो. जुनैद, शहबाज, कय्यूम आदि मौजूद थे।