टिहरी गढ़वाल के जौनपुर नैनबाग में उद्यान सहायक विकास अधिकारी हरीश रावत हर योजना को किसान तक पहुंचाने का पूरा कार्य लगन से कर रहे हैं,सेब मिशन योजना के तहत किसानों को 500 पौधे लगाने के बाद कृषकों को घेरबाड़, पोली हाउस टैंक आदि कृषकों को विभागीय योजना के अंतर्गत दिए गए, इसमें कृषको को स्ट्रॉबेरी की पौध व ग्लाडीयोलस (फूल) भी नि:शुल्क कृषकों को दिए गए.
सेब मिशन योजना में 80% सब्सिडी की योजना है, जिसमें 20% कृषक अंश देना होता है यह योजना 12.00 लाख रुपए की है, जिसमें 9.60 लाख सब्सिडी व 2.40लाख कृषक अंश होता है, विगत 2020 - 21 में जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला उद्यान अधिकारी के अथक प्रयासों से इस योजना की शुरुआत की गई.
उद्यान सहायक विकास अधिकारी हरीश रावत का कहना है,की सरकारी योजना का लाभ पूर्णत कृषको को मिलना चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो निराशा ना हो, कृषक बॉबी पवार, प्रदीप पंवार आदि का कहना है कि हमें सहायक अधिकारी जी द्वारा हर योजनाएं उपलब्ध हो जाती है और बगीचो में काम करने में आसानी हो जाती है.
टिहरी/नैनबाग (शिवांश कुंवर)