वैसे तो पाकिस्तानी एक्टरों का बॉलीवुड इंडस्ट्री से खासा लगाव है। कई पाकिस्तानी एक्टर-एक्ट्रेस और सिंगरों ने बहोत सी फिल्में की हैं, औऱ अपनी आवाज दी है। लेकिन इन सब से अलग पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक समीना पीरजादा भारतीय फिल्मों की फैन हैं।
समीना का जन्म नौ अगस्त को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। लेकिन वह कराची में पली बढ़ीं। यहां से उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। साल 1983 में वह पहली बार दरिया नाम के पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आईं। इसके बाद वह कई और सीरियल और टीवी विज्ञापनों में दिखीं। धारावाहिकों के अलावा वह वह कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म 'द वैली' में भी अभिनय किया है।
साल 2014 में कई पाकिस्तानी सीरियल्स भारतीय टेलीविजन पर भी ऑन एयर किए गए थे। इनमें से कई शोज में समीना भी नजर आई थीं। उसी दौरान एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों को लेकर कहा कि, वो भारतीय कंटेंट की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। उन्हें भारतीय फिल्में बहुत ज्यादा पसंद है। फिल्म 'परिणिता', 'बैंड बाजा बारात' और 'बर्फी' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कपिल शर्मा की भी तारीफ की थी और कहा था कि वह स्ट्रेस बस्टर हैं। उनकी कॉमेडी का अंदाज उन्हें काफी पसंद आता है।
दरअसल, समीना साल 1979 में भारत दौरे पर आई थीं। इस दौरान वह कोलकाता भी गई थीं, जहां सत्यजीत-रे ने देखते ही उन्हें कह दिया था कि, मैं तुम्हारे अंदर एक अभिनेत्री को देख रहा हूं। हैरानी वाली बात तो ये है कि, तक उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू भी नहीं किया था।