आग लगने से उत्तराखंड और यूपी के किसानों का 21 एकड़ गेहूं जला
उत्तराखंड और यूपी के सीमावर्ती गांवों में आग लगने से दोनों राज्यों के किसानों का 21 एकड़ से अधिक गेंहू जल गया। किसानों ने ट्रैक्टरों से फायर लाइन खींचकर आग को फैलने से रोका। लेखपालों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों की नष्ट हुई फसल का आंकलन किया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सबसे पहले काशीपुर तहसील के ग्राम कटैया निवासी किसान त्रिलोक सिंह के रजपुरा स्थित खेत से आग की लपटें उठती दिखीं। देखते ही देखते आग ने कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। आग फैलकर नहर पार यूपी के ग्राम चौखंडी लोहर्रा मिलक तक जा पहुंची। आग फैलने की सूचना पर खेत स्वामी और उनके परिजनों समेत ग्राम चौखंडी, लोहिया पुल और चक लौहर्रा आदि गांवों के किसान अपने ट्रैक्टर व हैरो लेकर मौके पर पहुंच गए। किसानों ने ट्रैक्टरों से फायर लाइन खींचकर आग को फैलने से रोका।