Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Feb 2022 8:30 pm IST

नेशनल

चोंगा पहनकर ढोंग रचा रहे हैं योगी : जया बच्चन


बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने योगी आदित्यनाथ पर ाक जमकर बरसी , उन्होंने सीएम योगी पर  निशाना साधते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री महिलाओं की तकलीफ कैसे समझेंगे, सब त्याग करके बैठे हैं, उल्टा समाजवादियों को कहते हैं कि ये परिवारवादी लोग हैं, अरे, आपको परिवार से क्‍या मतलब, आप तो सब छोड़ चुके हैं, बैठे हुए हैं चोंगा पहनकर और ढोंग रचा रहे हैं.