हल्द्वानी। शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से दिवाली त्योहार के लिए जारी किए ट्रैफिक डायवर्जन की पहले दिन ही हवा निकल गई। शहर में कई पुलिस नहीं दिखी। जगह-जगह वाहन रेंगते रहे। इस कारण जाम लगा रहा। टेंपो चालक भी अपने स्टैंड से नहीं हटे। यातायात की स्थिति अनियंत्रित होने पर दोपहर दो बजे बाद सीपीयू और पुलिस सड़कों पर उतारी गई।
शहर में यातायात की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दो दिन पहले ही ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा की थी। कहा गया था कि बड़े वाहन शहर में नहीं घुसेंगे। उन्हें शहर के बाहरी क्षेत्र से जाना होगा। दावा किया था कि सिंधी चौराहे से नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक तिराहा तक जीरो जोन रहेगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ।