दिल्ली: गर्मी के दिनों में आग बहुत जल्दी फैल जाती है। राह पर खड़ी गाड़ियों में आग लग जा रही है। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के जामिया नगर से आ रही है। जहां इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लग गई है।
बता दें, इलेक्ट्रिक मोटर के पार्किंग में भीषण आग लग गई है। जिसपर काबू पाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियों मौके पर मौजूद हैं। आग लगने की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। एस अच्छी खबर ये है कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।