बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के घर में जल्द हीउ शहनाई बजने वाली है। जी हां उनके पोते यानी सन्नी देओल के बेटे करन देओल की शादी होने वाली है। घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि करन देओल किसके साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं।
दरअसल, अभी तक लड़की के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि करन काफी समय से रिश्ते में थे लेकिन अब वो दोनों शादी का मन बना चुके हैं। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दोनों की शादी की तारीख पक्की हो गई है लेकिन इसे काफी सीक्रेट रखा जा रहा है। इनकी वेडिंग परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ही होगी।