Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 5:23 pm IST


मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक


 बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्य सचिव ने राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता के अनुसार लगातार कोर्स अपडेट किए जाने एवं मॉर्डन तकनीकों के प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए. इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि गुणवत्तायुक्त कौशल विकास रोजगार की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसके लिए बच्चों की रूचि के अनुरूप कौशल विकास की. उन्होंने इसके लिए कक्षा 6 से ही बच्चों के स्किल डेवेलपमेंट पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आईटीआई के प्रशिक्षक शुरुआत में अपने आसपास के स्कूलों में दौरे करें, सप्ताह में एक प्रशिक्षण कक्षा का आयोजन किया जाए और बच्चों की रूचि जानने की कोशिश की जाए ताकि उसके अनुरूप बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके.