Google Pixel स्मार्टफोन्स का एक अलग फैन बेस है. भारत में Pixel फैंस लंबे समय से Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने इस बार अपने हाई एंड स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च ही नहीं किए. फैंस नाराज भी हुए, लेकिन अब लगभग ये तय है कि भारत में Pixel स्मार्टफोन आ रहा है.
Google Pixel 6A भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक़ Pixel 6A को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. Pixel 6A की क़ीमत भी लीक हुई है, बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा ही रखेगी.
ग़ौरतलब है कि भारत में कंपनी ने अपना फ़्लैगशिप Pixel सीरीज़ को इस बार स्किप कर दिया था. हालांकि कंपनी यहां अपने फ्लैगशिप लॉन्च करने से बचती आई है.
भारतीय मार्केट में A सीरीज़ लॉन्च किए जाते हैं और पिछली बार कंपनी ने भारत में Pixel 5A लॉन्च किया था Pixel 6A उसी को रिप्लेस करेगा. Pixel 6A कंपनी के फ्लैगशिप Pixel सीरीज का टोन डाउन वर्जन है.
Pixel 6A की बिक्री Wallmart Owned ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ज़रिए की जा सकती है. Google Pixel 6A का डिज़ाइन Pixel 6 सीरीज़ से मिलता जुलता ही और इसमें भी गूगल का अपना मोबाइल प्रोसेसर Tensor दिया गया है.
कुछ टिप्स्टर ने ट्विटर पर Google Pixel 6A की लॉन्च डेट 21 जुलाई बताई है, अब इसमें कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता है. Pixel 6A को दूसरे मार्केट्स में पहले ही पेश किया जा चुका है जहां से भारत में भी इसकी क़ीमत का हिंट मिलता है.