उत्तरकाशी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाएं फ्री होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को वन कानून अधिकार अधिनियम 2006 के तहत सभी हक हकूक मिले। उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने संबंधी चारधाम के तीर्थपुरोहितों और हक हकूकधारियों की मांग का समर्थन किया।