बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक मल्लिका शेरावत ने कुछ समय पहले ही एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की है. अपनी बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वालीं मल्लिका ने यह बताया है कि वे एक रिलेशनशिप में हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत ने अपनी निजी जिंदगी व लव लाइफ पर दिल खोलकर बातचीत की है. मल्लिका ने बताया कि वे काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और अपने इसी पार्टनर के साथ वो फ्यूचर भी देखती हैं.
मल्लिका ने अपने इस सीक्रेट बॉयफ्रेंड की पहचान रिवील नहीं की है. लेकिन उन्होंने बताया कि वे फ्रांस में एक वेकेशन के दौरान अपने पार्टनर से मिली थी. ये दोनों एक ही होटल में रुके थे, जहां से उनकी मुलाकात आगे बढ़ी. एक चैट शो के दौरान मल्लिका ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका बॉयफ्रेंड मल्लिका के सोने की आदत से खासा परेशान है. कई बार जल्दी सो जाने की वजह से वो मल्लिका को नन भी कहकर चिढ़ाते हैं.