Read in App


• Thu, 18 Apr 2024 2:07 pm IST


सास-बहू और बेटा' चोर गैंग का हुआ खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार


नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने 'सास-बहू और बेटा' चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग की महिला सदस्य (सास) फरार है. महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. खास बात है कि चोर गैंग 10 लाख की होंडा कार के साथ मुरादाबाद से हल्द्वानी चोरी करने आते थे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी के तहत वादिनी इन्द्रा निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि शहर के कालूसिद्व मंदिर के सामने बाजार में कपड़े खरीदने के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया था. जिसमें एक जोड़ी सोने के झुमके, एक चांदी की पायल और 7 हजार रुपए कैश था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीन लोगों को चोरी करते हुए पाया गया.