विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को लेकर पुरुषों को जोखिम से बचने के लिए सलाह भी दी है। चलिए जानते हैं बच्चों से लेकर बुजुर्गों को मंकी पॉक्स से बचाव के लिए क्या करना चाहिए? पुरुषों के लिए डब्ल्यूएचओ की सलाह...
डब्ल्यूएचओ की पुरुषों को सलाह -
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि जिन पुरुषों में मंकीपॉक्स का जोखिम है, वह यौन संबंधों में सावधानी बरतें।
- रिपोर्ट के मुताबिक, मई में मंकीपॉक्स के जो मामले सामने आए, उनमें 98 फीसदी संक्रमित गे, बाइसेक्सुअल और पुरुषों से संबंध बनाने वाले पुरुष थे। इसलिए यौन संबंध के दौरान सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी गई।
मंकी पॉक्स से बचाव के उपाय
- मंकीपॉक्स के मामले भले ही फिलहाल कम हैं लेकिन मंकीपॉक्स कोरोना की तरह की फैल रहा है। इसलिए मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए लापरवाही बिल्कुल न करें।
- किसी भी व्यक्ति में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
मंकी पॉक्स से बचाव के लिए चेचक का टीका जरूर लगवाएं।
- जो लोग इन्फेक्टेड देशों से लौट रहे हैं, उनके संपर्क में आने से बचें।
साफ सफाई का ख्याल रखें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर साबुन से हाथ धोएं।
- सैनिटाइजर का उपयोग करें।
अगर संक्रमित के संपर्क में आने वाले किसी शख्स में मंकीपॉक्स होने का खतरा हो, तो उसकी जानकारी दें।